PAK vs NZ : डेवोन कॉनवे की शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन न्यूजीलैंड ने बनाया 300 से ज्यादा का स्कोर : कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दूसरे मैच के पहले दिन पहले दिन के दो सत्र में कीवी टीम ने दबदबा बनाया लेकिन आखिरी सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने छह विकट के नुकसान पर 309 का स्कोर बना लिया है। ओपनर डेवोन कॉनवे ने शतक जड़ा, वहीं उनके जोड़ीदार टॉम लैथम भी अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पहले सत्र में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज डटे रहे और शतकीय साझेदारी भी पूरी की। लंच तक न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में बिना किसी नुकसान के 119 रन बना लिए थे। लाथम 67 और कॉनवे 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़े : हॉस्पिटल में VIP लोगो के आने जाने के चलते पंत को नहीं मिल पा रहा आराम करने का समय
लंच के बाद नसीम शाह के 134 और टॉम लाथम के 71 रन के निजी स्कोर से पाकिस्तान को पहली सफलता मिली। यहां से विलियम्सन कॉनवे का साथ देने आए और दोनों ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। कॉनवे ने 156 गेंदों में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। चाय तक न्यूजीलैंड ने 58 ओवर में 226/1 का स्कोर बना लिया था। डेवोन कॉनवे 120 और केन विलियमसन 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
चाय के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई। हालांकि कॉनवे ज्यादा देर नहीं टिके और 122 रन बनाकर 234 के स्कोर पर आगा सलमान का शिकार बने। 240 के स्कोर पर केन विलियमसन भी 36 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। डैरिल मिचेल 255 पर 3 और हेनरी निकोलस 26 278 रन बनाकर सलमान का शिकार बने।
माइकल ब्रेसवेल को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला. यहां से टॉम ब्लंडेल और ईश सोढ़ी ने नाबाद 30 रन की साझेदारी की और दोनों ने कोई नुकसान नहीं किया। स्टंप तक ब्लंडेल 30 और सोढ़ी 11 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने सबसे ज्यादा तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।