PAK vs PMXI: बाबर आजम ने भी अपनाई विराट कोहली की राह, बल्ले के साथ गेंदबाजी करते नजर आए पाक टीम के पूर्व कप्तान

Ankit Singh
Published On:
PAK vs PMXI

Pakistan Team को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाक टीम कंगारूओं की सरजमीं पर पहुंच भी चुकी है। वहां पहुंचकर नवनियुक्त कप्तान Shan Masood की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई पिच की अच्छी समझ के लिए ग्रीन टीम 6 दिसंबर से Prime Minister’s XI के साथ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेल रही है।

इस प्रैक्टिस मुकाबले में अबतक पाकिस्तान टीम की स्थिति काफी अच्छी लग रही है। मैच की पहली ही पारी में पाक टीम के हालिया कप्तान Shan Masood ने दोहरा शतक जड़ दिया। उनकी नाबाद 201 रनों की पारी के बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे दिन प्राइम मीनिस्टर 11 को 391 रनों की लीड पर पारी घोषित कर दी। इस मुकाबले में बाबर बल्लेबाजी में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद वो विराट कोहली की राह अपनाते नजर आए। दरअसल, इस मुकाबले में बाबर ने गेंदबाजी में भी अपनी किस्मत आजमाई।

गेंदबाजी करते नजर आए Babar Azam

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 के दौरान 2 मैचों में Team India के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli को गेंदबाजी करते देखा गया था। वहीं अब बाबर आजम भी प्रैक्टिस मुकाबले में उन्हीं की राह पर चलते नजर आए और गेंदबाजी में अपनी किस्मत आजमाते दिखे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इस दौरान वो स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। बता दें कि इस मैच में बाबर ने 1 ओवर में 1 ही रन खर्च किया।

पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की शुरूआत से ही पाक टीम मजबूत स्थिति में नजर आई। बता दें कि शान मसूद को हाल ही में पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में ये पाक टीम का पहला मुकाबला है और इस दौरान मुकबाले के दूसरे ही दिन शान मसूद ने दोहरा शतक जड़ दिया।

दरअसल, इस मैच में मसूद ने 298 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 201 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। वहीं उनके अलावा सरफराज अहमद 41, बाबर आजम 40 और साफीख ने 38 रनों की पारी खेली। सबकी इन पारियों की बदौलत पाक टीम ने पहली पारी में ही 391 रनों का स्कोर खड़ा किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On