ACC Emerging Asia Cup 2023 में अबतक भारतीय टीम ने एक से बढ़कर एक टीमों के धूल चटा दी और कड़ी मेहनत और शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंचे। बीते दिन पाकिस्तान और भारत के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को पाकिस्तान-A के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही भारतीय टीम को पाकिस्तान- A ने फाइनल मुकाबले में 128 रनों से मात देकर चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इस खबर को सुनकर भारतीय फैंस काफी निराश हुए हैं और खिलाड़ियों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
Pakistan-A ने भारत को दी 128 रनों से मात
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अबतक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही सभी को प्रभावित किया हो, लेकिन फाइनल मैच के दौरान ना तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कोई कमाल दिखाया और ना ही बल्लेबाजों का बल्ला चल सका। जहां पहले गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, तो वहीं जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने फ्री में ही अपने विकेट लुटा दिए, लिहाजा, पाकिस्तान ए ने भारतीय टीम को इस आर या पार मुकाबले में 128 रनों से हराकर चैंपियन बनने का सपना चूर-चूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
मैच का हाल
दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और ये फैसला उनके हक में साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना लिए। इस दौरान Taiyyab Tahir ने शानदार 108 रनों की पारी खेली।
वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका तो 9वें ओवर में लगा, लेकिन इसके बाद तो विकेटों की लाइन ही लग गई और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज पस्त हो गए। ऐसे में 352 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 224 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन Abhishek Sharma ने बनाए। उन्होंने इस मैच में 61 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी अपनी टीम को जीत ना दिला सके।