बुधवार यानी 27 सितंबर की रात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत पहुंच चुकी है। काफी लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान टीम को भारत का वीजा मिला, जिसके बाद बाबर की सेना भारत में होने वाले ICC Cricket World Cup 2023 के लिए भारतीय सरजमी पर पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि पाकिस्तान की टीम ने 7 साल बाद भारत में कदम रखा है।
इससे पहले पाकिस्तान साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आई थी, लेकिन इस बार उनकी ही देरी के कारण पाकिस्तान को वीजा मिलने में देरी हुई। 25 सितंबर को पाकिस्तान को वीजा मिला, जबकि 27 सितंबर को आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आ गई।
ये भी पढ़े: 16 साल बाद धव्स्त हुआ Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 9 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक
Fans line up to welcome 🇵🇰's World Cup squad in Hyderabad 👌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 28, 2023
(via @TheRealPCB) #CWC23 pic.twitter.com/lOqqNs1gjL
7 साल बाद भारत आई Pakistan Cricket Team
आपको बता दें कि पाकिस्तान के भारतीय सरजमी पर आने के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कप्तान बाबर आजम अपनी सेना के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के भी कई फैंस भारत में हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
#Pakistan cricket team touchdown 🛬 in India!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 27, 2023
There's a buzz in the air as contenders to the #GreatestGlory at the #CWC23 arrive ahead of the marquee tournament.
Tune-in to the #NZvPAK Warm-up match at #WorldCupOnStar
FRI, SEP 29, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/AVBF8iBOOQ
29 सितंबर से शुरू होगा World Cup 2023 का वॉर्म अप मैच
आपको बता दें कि 29 सितंबर से विश्व कप 2023 के वॉर्म अप मैच की शुरूआत होनी है। इसकी शुरूआत भी पाकिस्तान के साथ ही होनी है। 29 सितंबर को पाकिस्तान को New Zealand केे खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलना है।
हालांकि ये मैच बिना किसी दर्शक के होने वाला है, क्योंकि सुरक्षा नियमों के कारण इस स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार हैदराबाद में फैंस को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं इस मैच के लिए जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं। उनके भी पैसे वापस कर दिए जाएंगे।