World Cup 2023 से पहले Pakistan की टीम को दोनों वॉर्म अप मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले New Zealand ने पाकिस्तान को करारी मात दी और वहीं बीते दिन यानी 3 अक्टूबर को Australia के खिलाफ हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेले गए अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से हरा दिया।
Fifties in the chase from Babar, Iftikhar and Nawaz, but Pakistan fall short against Australia in their warm-up clash in Hyderabadhttps://t.co/ybcwWbwnNH #CWC23 pic.twitter.com/5h13jdpIT2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 3, 2023
Australia के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर पीटा
आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस दौरान कंगारू टीम के लगभग हर एक बल्लेबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं इस दौरान सबसे महंगे साबित हुए पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज Haris Rauf, जिन्होंने मात्र 9 ओवर में 97 रन लुटा दिए और बदले में उन्हें सिर्फ 1 सफलता हाथ लगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में Glenn Maxwell 77(71), Cameron Green 50(40), Josh Inglis 48(30) और David Warner 48(33) ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया। कंगारू बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना दिए।
Pakistan को करना पड़ा 14 रनों से हार का सामना
बता दें कि 352 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरूआत से ही झटके लगना शुरू हो गए। हालांकि इस बीच मैच के दौरान सिर्फ बैटिंग करने उतरे Babar Azam ने महज 59 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 90 रन ठोक दिए। वहीं उनके अलावा Iftikhar Ahmed ने भी 85 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली।
इसके बाद Mohammad Nawaz ने भी 50 रनों का योगदान दिया। हालांकि इसके बावजूद भी कंगारूओं द्वारा दिया गया लक्ष्य काफी ज्यादा पड़ गया। पाकिस्तान टीम 47.4 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान को इस मैच में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।