World Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम की हर एक हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान क्रिकेट ने किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी हार का ठिकरा फोड़ने की कोशिश की। वहीं पाक टीम अब विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई और बाहर हो गई, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स नया-नया रोना लेकर पाकिस्तान की हार को कवर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
हाल ही में बॉल चेंजिंग का मामला उठाने के बाद अब भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तानी मीडिया और क्रिकेटर्स ने Rohit Sharma के टॉस करने की तकनीक पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और मीडिया का कहना है कि रोहित जानबूझकर कॉइन को दूर टॉस करते हैं, ताकी कोई उसका रिजल्ट ना देख सके। अब जाहिर है कि उनका ये आरोप बेबुनियाद है।
Very strange the way Rohit Sharma throw the coin at toss, far away, don’t let other Captains to see, compare to other Captains in the WC , any reason?? @BCCI @TheRealPCB @CricketAus @CricketSouthAfrica #sikanderbakht #WorldCup23 #IndiaVsNewZealand @ImRo45 @ICC pic.twitter.com/KxhR2QyUZm
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) November 15, 2023
पाकिस्तान का नया रोना
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने हाल ही में एक बेहद ही मूर्खतापूण बयान दिया है, जिसके बाद उनके सेंस और ह्यूमर की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, सिकंदर बख्त ने हाल ही में एक लाइव टीवी शो के दौरान रोहित शर्मा के टॉस करने की तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिकंदर बख्त का कहना है कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्का बहुत दूर तक उछालते हैं जिसके कारण विपक्षी कप्तान कभी जाकर देख नहीं पाते हैं।
हालांकि इस दौरान शायद उनके दिमाग में ये बात आई ही नहीं कि मैदान पर टॉस का निर्णय लेने के लिए मैच रेफरी मौजूद होते हैं, जो खुद जाकर हेड या टेल का फैसला करते है और इस दौरान मैच रेफरी के अलावा ना तो रोहित और ना ही विपक्षी कप्तान को फैसले का पता होता है। अब ऐसे में सिकंदर बख्त का यह बयान काफी चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी जमकर बुराई कर रहे हैं।
Aginst India in World Cup & Asia Cup and Against New Zealand Srilankan Team Underperformed.
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 9, 2023
Srilankan Board Fired his management but I suggest they should investigate Srilankan team performances in Aisa Cup and World Cup. Says Hasan Raza#HasanRaza #CWC23 #NZLvsSL pic.twitter.com/DkAnwviM3v
भारत की जीत पाकिस्तान को नहीं हो रही है हजम
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम की जीत के बाद कोई ना कोई बहाना बनाकर अलग-अलग विवाद खड़ा किया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और दिग्गजों ने सवाल खड़ा किया था कि भारतीय टीम के गेंदबाजी के दौरान गेंद बदल दी जाती है और इसी वजह से भारतीय टीम के गेंदबाज ज्यादा विकेट ले पाते हैं।