हार से बौखलाया पाकिस्तान… नहीं आ रहा बाज, गेंद के बाद अब Rohit Sharma के टॉस तकनीक पर उठा दिए सवाल

Ankit Singh
Published On:
Rohit Sharma

World Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम की हर एक हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान क्रिकेट ने किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी हार का ठिकरा फोड़ने की कोशिश की। वहीं पाक टीम अब विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई और बाहर हो गई, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स नया-नया रोना लेकर पाकिस्तान की हार को कवर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

हाल ही में बॉल चेंजिंग का मामला उठाने के बाद अब भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तानी मीडिया और क्रिकेटर्स ने Rohit Sharma के टॉस करने की तकनीक पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और मीडिया का कहना है कि रोहित जानबूझकर कॉइन को दूर टॉस करते हैं, ताकी कोई उसका रिजल्ट ना देख सके। अब जाहिर है कि उनका ये आरोप बेबुनियाद है।

पाकिस्तान का नया रोना

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने हाल ही में एक बेहद ही मूर्खतापूण बयान दिया है, जिसके बाद उनके सेंस और ह्यूमर की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, सिकंदर बख्त ने हाल ही में एक लाइव टीवी शो के दौरान रोहित शर्मा के टॉस करने की तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिकंदर बख्त का कहना है कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्का बहुत दूर तक उछालते हैं जिसके कारण विपक्षी कप्तान कभी जाकर देख नहीं पाते हैं।

हालांकि इस दौरान शायद उनके दिमाग में ये बात आई ही नहीं कि मैदान पर टॉस का निर्णय लेने के लिए मैच रेफरी मौजूद होते हैं, जो खुद जाकर हेड या टेल का फैसला करते है और इस दौरान मैच रेफरी के अलावा ना तो रोहित और ना ही विपक्षी कप्तान को फैसले का पता होता है। अब ऐसे में सिकंदर बख्त का यह बयान काफी चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी जमकर बुराई कर रहे हैं।

भारत की जीत पाकिस्तान को नहीं हो रही है हजम

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम की जीत के बाद कोई ना कोई बहाना बनाकर अलग-अलग विवाद खड़ा किया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और दिग्गजों ने सवाल खड़ा किया था कि भारतीय टीम के गेंदबाजी के दौरान गेंद बदल दी जाती है और इसी वजह से भारतीय टीम के गेंदबाज ज्यादा विकेट ले पाते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On