पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज Haris Rauf बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। एक समय में उनकी गेंदबाजी का खौफ स्टार बल्लेबाजों तक में देखने को मिलता था, लेकिन अब कुछ ऐसा समय आ गया है कि उन्हें विकेट कम मिलती है और कुटाई ज्यादा होती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। रऊफ की गेंद पर जैसे बल्लेबाजों को कुटाई करने में कुछ ज्यादा ही आनंद आता था।
वहीं विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों का दौरा था, लेकिन रऊफ ने आखिरी समय पर वर्कलोड का हवाला देकर इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि वो पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए और इस बीच Big Bash League 2023-34 में खेलते नजर आए। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हुई। अब इस बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि इन आलोचनाओं और खराब फॉर्म से परेशान होकर रऊफ ने रिटायरमेंट का प्लान बना लिया था।
HARIS RAUF RETIRED 😞💔🥺 pic.twitter.com/NBaiAcLOv9
— 𝐙𝐀𝐍𝐈 𝐗 𝐌𝐀𝐍𝐈 👀👅 (@AbidinZainch) January 16, 2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं Haris Rauf
बता दें कि हारिस रऊफ फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रऊफ सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ही नजर आए हैं। गौरतलब है कि इस दौरे पर पाक टीम की अगुवाई Shaheen Afridi कर रहे हैं और रऊफ इस दौरे पर शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुरूआती 2 मुकाबलों में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं।
जाहिर है कि पाक टीम के लिए ये टी20 सीरीज 1 जून से होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में ये भी देखना होगा कि रऊफ इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं या नहीं, क्योंकि बीते समय में विश्व कप 2023 के बाद एक समय ऐसा भी आया था, जब हारिस रऊफ ने रिटायरमेंट तक का प्लान बना लिया था।
Is it true?
— Maryem 💞🏏||King 56𓃵|| (@Asho___k56) January 16, 2024
But why Haris Bhai🥺#HarisRauf pic.twitter.com/zntzeaJbZQ
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद हारिस रऊफ ने वर्कलोड का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने इस मेगाटूर्नामेंट के दौरान ही कोच मिकी ऑर्थर को दी थी, जिसके बाद उन्होंने रऊफ को पाकिस्तान वापस जाने की भी सलाह दी थी। हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद रऊफ BBL 2023-24 में खेलते नजर आए, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
उनके ऊपर नेशनल टीम को छोड़ निजी फायदे के लिए खेलने के आरोप तक लग गए थे। ऐसे में वह इस कदर दुखी हो गए कि उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला तक कर लिया था। हालांकि उनके करीबियों और परिवार वालों ने जैसे तैसे उन्हें समझाया, जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला वापस लिया था। ये भई बता दें कि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में ही ऐसा कहा जा रहा था।