World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान को 25 सितंबर को भारत का वीजा मिला, जिसके बाद पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को 7 साल बाद भारत आई। इस दौरान Pakistan Cricket Team हैदराबाद में रूकी हुई है, जहां उन्हें 29 सितंबर को New Zealand के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच खेलना है। भारत आने के बाद ही पाकिस्तान ने वॉर्म अप मैच के लिए नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया था।
इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें बाबर सेना प्रैक्टिस नेट्स में जमकर पसीना बहाती नजर आ रही थी। हालांकि क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में कब तक रूकने वाली है और इस दौरान किन-किन टीमों से पाकिस्तान की होने वाली है भिड़ंत। आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपको यही बताने वाले हैं –
A reminder of our #CWC23 fixtures 🇵🇰🗓️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2023
Let's rally behind the boys 💪#WeHaveWeWill pic.twitter.com/zWaPFicB0C
14 दिन तक हैदराबाद मेंं रूकेगी Pakistan Team
आपको बता दें कि 27 सितंबर को भारत आई पाकिस्तान टीम को अपना पहला वॉर्म अप मैच तो हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना ही है। हालांकि इसके अलावा भी पाक को 3 और मैच हैदराबाद में ही खेलने हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम 10 अक्टूबर तक हैदराबाद में रहेगी। इस 14 दिन के स्टे के दौरान पाकिस्तान को 2 वॉर्म अप जबकि 2 मुख्य मैच खेलने हैं।
इन दिन होगा पाकिस्तान का दूसरा वॉर्म अप मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच खेलने के बाद पाकिस्तान को अपना दूसरा वॉर्म अप मैच भी इसी स्टेडियम में खेलती नजर आएगी। पाकिस्तान टीम को दूसरे वॉर्म अप मुकाबले में 3 अक्टूबर यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है। वहीं बर आजम की टीम इसके बाद हैदराबाद के इसी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच खेलती नजर आएगी। इसके अलावा पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को Team India से भी मुकाबला करना है।
यहां देखें पाकिस्तान के मैचों का पूरा शेड्यूल –
वॉर्म अप मैच
29 सितंबर- बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद
3 अक्टूबर- बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
World Cup 2023 मुख्य मैच
6 अक्टूबर- बनाम नीदरलैंड्स, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
10 अक्टूबर- बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
14 अक्टूबर- बनाम भारत, अहमदाबाद, दोपहर 1.30 बजे
20 अक्टूबर- बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, दोपहर 1.30 बजे
23 अक्टूबर- बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई, दोपहर 1.30 बजे
27 अक्टूबर- बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई, दोपहर 1.30 बजे
31 अक्टूबर- बनाम बांग्लादेश, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
4 नवंबर- बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, सुबह 10 बजे
11 नवंबर- बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे