World Cup 2023 के लिए भारत आने के बाद से ही Pakistan Cricket Team हैदराबाद में रूकी हुई है। इस दौरान वॉर्म अप मैच खेलने के साथ ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भारत के शानदार खाने का आनंद भी उठा रहे हैं। भारत में आने के बाद से ही जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत, सत्कार हुआ, उससे पाकिस्तानी खिलाड़ी गदगद हो उठे हैं।
इसके साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें भारत पहुंचकर उनकी मस्ती बसूबी नजर आ रही है। इस पाकिस्तान को आज मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ही Australia के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है। ऐेसे में इस मैच से पहले 2 अक्टूबर की शाम को पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद टूर पर निकले, जहां उन्होंने एक बार फिर लजीज खाने का आनंद लिया और खूब मस्ती की।
A casual evening out for the #Pakistan at the City of Pearls enjoying Indian hospitality 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 3, 2023
An inside scoop at their unwinding evening with some good food
Tune-in to the #PAKvAUS Warm-up Match in #WorldCupOnStar
Today, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/8APZ2gbGAe
PAK vs AUS मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया हैदराबाद टूर
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस हैदराबाद टूर का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देखकर ये साफ पता लगता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में घूमने में काफी आनंद मिल रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बस में सवार होकर हैदराबाद टूर पर निकलते हैं।
इस दौरान सीटी ऑफ पर्ल की सैर करते हुए सभी खिलाड़ी हैदराबाद स्थित Jewel Of Nizam रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं। जहां उनका स्वागत मोतियों की माला और गुलाब के फूल के साथ किया जाता है। वहीं वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाही अंदाज में भारतीय खाने का आनंद लेते हैं और साथ ही रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ तस्वीरें भी क्लीक करवाते हैं।
10 अक्टूबर तक हैदराबाद में रुकेगी पाकिस्तान टीम
आपको बता दें कि 27 सितंबर को भारत आई पाकिस्तान टीम को वॉर्म अप मैचों के अलावा भी 2 और मुख्य मैच हैदराबाद में ही खेलने हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम 10 अक्टूबर तक हैदराबाद में रहेगी। इस 14 दिन के स्टे के दौरान पाकिस्तान को 2 वॉर्म अप जबकि 2 मुख्य मैच खेलने हैं। इस कड़ी में आज यानी 3 अक्टूबर को पाकिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है।