GT vs DC मैच के दौरान पंत ने की गजब की स्टंपिंग, धोनी स्टाइल में पलक झपकते हीं उड़ा दी गिल्लियां, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
GT vs DC

बीती रात GT और DC के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिमसें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज GT के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए। DC के गेंदबाजों ने एक के बाद गुजरात के बल्लेबाजों के विकटों की झड़ी लगा दी।

वहीं इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेट कीपर ऋषभ पंत की शानदार विकेटकीपिंग भी देखने को मिली। कार एक्सीडेंट और चोट से उभरने के बाद IPL 2024 में 15 महिनों बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने सुपर फास्ट स्टंपिंग का नजारा दिखाया। दरअसल, इस मैच की पहली पारी में पंत ने एमएस धोनी वाला रूप अपनाते हुए पलक झपकते ही स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी।

Rishabh Pant ने धोनी के स्टाइल में किया स्टंप

बता दें कि IPL 2024 में अब तक ऋषभ पंत के नाम सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड है। इस सीजन वापसी करते हुए विकेटकीपर पंत फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अभिनव मनोहर को कुछ इस अंदाज में पवेलियन वापस भेजा कि सभी हैरान रह गए।

इस दौरान Rishabh Pant ने अभिनव को इतनी तेजी से स्टंप किया कि अंपायर को भी इसका रिप्ले देखना पड़ा। अभिनव पीछे मुड़कर देख पाते, इतने में उनकी गिल्लियां बिखर चुकी थीं। बता दें कि इस मैच में ऋषभ पंत ने दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया और इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपरों के मामले में पांचवे नंबर पर आ गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On