Pat Cummins को ICC की तरफ से मिला खास सम्मान, Deepti Sharma की भी चमकी किस्मत

Ankit Singh
Published On:
ICC

ICC ने दिसंबर 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का चुनाव कर लिया है। हालांकि इस बार ये खिताब किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins को मिला है। गेंदबाजी से लेकर कप्तानी तक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। बता दें कि नवंबर के महीने में ये अवॉर्ड न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी Rachin Ravindra को मिला था।

वहीं इस दौरान पुरुष टीम में ना सही, लेकिन भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से ICC का दिल जरुर जीता है। दरअसल, महिला क्रिकेट की कैटेगरी में Deepti Sharma को ICC ने दिसंबर माह के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह खास अवॉर्ड मिला है।

Pat Cummins ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक में Pat Cummins का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। यही वजह है कि उन्हें ये खास सम्मान मिला है। इस लिस्ट में उनके साथ बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का भी नाम शामिल था, लेकिन उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है।

वहीं दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा ने अपनी साथी खिलाड़ी Jemimah Rodrigues और जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी प्रेशियस मरांज को पछाड़ते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब अपने नाम किया है। दिसंबर महीने में दीप्ति ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में शिरकत और इस दौरान वो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी हिट साबित हुई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On