आज रविवार यानी 5 अप्रैल को Punjab Kings और Chennai Super Kings के बीच धमाकेदार भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पहुचं चुकी हैं। हालांकि देखा जाए तो यहां बारिश का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, आज होेने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर धर्माशाला में आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
PBKS vs CSK मैच में बारिश डाल सकता है खलल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मशाला में आज का मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन हल्की बारिश होने के भी आसार बने रहेंगे। टॉस 3 बजे होगा लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 2 बजे के करीब आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश होने की संभावना भी 20 प्रतिशत तक रहेगी। मैच के दौरान भी बारिश आने की संभावना बनी रहेगी। हवाएं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी और नमी 33 प्रतिशत रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। [इम्पैक्ट: अर्शदीप सिंह]।
चेन्नई सुपर किंग्स – अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी। [इम्पैक्ट: मथीशा पथिराना]