IPL 2024 के आगाज के बाद अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शनिवार यानी 23 मार्च 2024 को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में PBKS और DC की टीमें आमने-सामने है, ये मुकाबला चंडीगढ़ के MYS International Stadium में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। दिल्ली की तरफ से शुरूआत तो काफी तेज हुई, लेकिन इसके बाद विकटों की लड़ी लग गई और DC ने एक के बाद एक 4 विकेट गंवा दिए।
Look who is out in the middle to bat 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/YdRt1lh6be
Delhi Capitals को लगे लगातार 4 झटके
आपको बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से काफी तेज शुरूआत देखने को मिली, जिसमें डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। पंजाब किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मिशेल मार्श को कैच आउट कर दिया। ये कैच राहुल चहर के हाथों में आया। वहीं इसके बाद दिल्ली को लगातार 3 और झटके लगे।
मिचेल मार्श के आउट होते ही वॉर्नर, शाई होप और ऋषभ पंत भी ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाए और पवेलियन लौट गए। इस दौरान Mitchell Marsh ने 12 गेंदों पर 20 रन, डेविड वॉर्नर 29(21), शाई होप 33(25) और ऋषभ पंत 18(13) रनों की पारी खेली।
मजबूत स्थिति में चल रही है PBKS
आपको बता दें कि फिलहाल पंजाब किंग्स काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मुकाबले में अबतक दिल्ली ने 5 विकेट गंवा दिए हैं, जिसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब किंग्स फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में अब ये देखना चिलचस्प होगा कि इस मैच में आगे क्या होता है।