PBKS vs DC Playing 11: पंजाब के खिलाफ क्या रहेगी पंत की रणनीति? जानें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs DC Playing 11

IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में आज शनिवार यानी 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। PBKS और DC ये मुकाबला दोपहर 3:30 से चंडीगढ़ के MYS International Stadium में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ ही अपने इस सीजन की शुरूआत करना चाहेंगी।

कप्तानी की बात करें तो इस मैच में दिल्ली की बागडोर Rishabh Pant के हाथों में है, जो लगभग 14 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं, तो वहीं पंजाब की कप्तानी Shikhar Dhawan संभाल रहे हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मैच में दोनों टीमें किन 11 महारथियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

Rishabh Pant की हो रही है 14 महीने बाद वापसी

बता दें कि ये मुकाबला दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले के साथ वो लगभग 14 महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैै कि पंत शनिवार के मुकाबले में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर वह पंजाब के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो यह जिम्मेदारी शाई होप या फिर दक्षिण अफ्रीकी ट्रिस्टान स्टब्स निभा सकते हैं।

फिलहाल दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत हैं। डेविड वॉर्नर के साथ मजबूत ओपनिंग के बाद पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, पंत, स्टब्स है, जबकि गेंदबाजी में एनरिक नोत्र्जे के साथ वेटरन इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल शामिल हैं।

Shikhar Dhawan भी करना चाहेंगे जीत से आगाज

दूसरी तरफ बात करें अगर पंजाब किंग्स की तो शिखर धवन भी जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेंगे। पंजाब के पास भी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक का अच्छा कॉम्बिनेशन मौजूद है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा टीम के नए उपकप्तान होंगे। हालांकि जॉनी बेयरस्टो की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म जरूर चिंता का विषय है।

लेकिन इस चिंता से उभरने के लिए भी जिम्मबाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा पंजाब टीम में शामिल है, जिसके बाद सैम कुरेन, लियामा लिविंगस्टोन के रूप में काफी अच्छे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। वहीं टीम के पास कंगिसो रबाडा, अर्शदीप और हर्षल पटेल के साथ राहुल चहर जैसे स्टार स्पिनर भी हैं, जो गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं।

PBKS vs DC मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।  

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On