PBKS vs DC Toss Update: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या पंत की वापसी से हो पाएगा चमत्कार?

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs DC Toss Update

IPL 2024 के आगाज के बाद अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शनिवार यानी 23 मार्च 2024 को खेला जाना है। इस मुकाबले में PBKS और DC की टीमें आमने-सामने होंगी, जो चंडीगढ़ के MYS International Stadium में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरूआत करने की कोशिश में हैं। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि दोनों टीमों में से कौन इस मैच में जीत दर्ज कर पाता है।

15 महीने बाद मैदान पर वापस आए हैं Rishabh Pant

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने लगभग 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। दिसंबर 2022 में ही वो एक कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से ही वो मैदान से दूर थे। हालांकि आखिरकार अब उन्होंने शानदार वापसी की है और अपनी चोट से रिकवर हो चुके हैं। ऐसे में ये देखना चिलचस्प होगा कि दिल्ली के लिए पंत की वापसी कितना फायदेमंद साबित होती है।

चंडीगढ़ स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों का होगा राज!

गौरतलब है कि चंड़ीगढ़ की पिच पर इससे पहले कोई आईपीएल मुकाबला खेला नहीं गया है। ऐसे में पहली बार इस पिच पर आईपीएल मुकाबले की मेजबानी हुई है। हालांकि घरेलु टी20 मुकाबलों के आंकड़े कहते हैं कि इस पिच पर गेंदबाजों का राज रहता है। ये पिच तेज और स्पिन गेंदबाज दोनों को ही सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी तरफ इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन निकाल पाना मुश्किल हो जाता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On