PBKS vs MI: आशुतोष शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए सैम करन, बोलें – “उन्हें एक्शन में देखना बहुत अच्छा…”

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs MI

बीती रात IPL 2024 का 33वां मुकाबला PBKS और MI के बीच खेला गया। इस मैच में MI ने पंजाब के खिलाफ 9 रनों जीत अपने नाम दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई अब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ Punjab Kings के लिए ये उनका पांचवी हार थी, जिसके साथ अब वो 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

इस मुकाबले को भले ही मुंबई ने जीता हो, लेकिन आखिरी ओवर तक MI की सांसे इस मैच को लेकर टंगी हुई थीं। इसकी वजह थे PBKS के युवा बल्लेबाज Ashutosh Sharma, जिन्होंने महज 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। वहीं उनका साथ दिया Shashank Singh ने जिन्होंने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए। दोनों ने अपनी टीम को जीत के करीब तक पहुंचाया, लेकिन जीत ना दिला सके।

ऐसे में अब मैच के बाद पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान सैम करन ने दोनों की तारीफ की है और साथ ही इस हार पर भी निराशा जाहिर की है। इस टूर्नामेंट में पंजाब अबतक कुल 3 मुकाबलों में बेहद करीब तक जाकर हार चुकी है। ऐसे में सैम करन ने इसे लेकर भी निराशा जाहिर की है।

आशुतोष शर्मा की बल्लेबाज से प्रभावित हुए Sam Curran

बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब की हार के बाद मौजूदा कप्तान सैम करन ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “एक और करीबी, मुझे लगता है कि इस टीम को एक करीबी पसंद है, लेकिन दुर्भाग्य से एक और हार। युवा खिलाड़ी की एक और अविश्वसनीय पारी, लेकिन एक और करीबी हार। यह बहुत कठिन है, आप पूरी तरह से हारने के बजाय करीबी गेम हारना चाहते हैं जोरदार, लेकिन हमने शुरुआत में बहुत सारे विकेट खो दिए हैं, जिस तरह से युवा लोगों ने टीम को इतना करीब ले लिया है वह खुशी की बात है।”

वहीं करन ने आगे पंजाब किंग्स की तरफ से तूफानी पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, “उनमें (आशुतोष) अविश्वसनीय आत्मविश्वास है, आप आशुतोष जैसे खिलाड़ी को तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप और बड़े हिट खेलने का आत्मविश्वास देखते हैं, उन्हें एक्शन में देखना बहुत अच्छा है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On