बीती रात RCB और PBKS के बीच धर्मशाला में शानदार मैच खेला गया, जिसमें बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 रनों से जीत अपने नाम की। इस मुकबले में RCB की जीत के स्टार रहे Virat Kohli, जिन्होंने महज 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की घातक पारी खेली।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर उनपर सवाल खड़े किए जा रहे थे। गावस्कर से लेकर फैंस तक ने विराट के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी। ऐसे में इस पारी के साथ अब विराट ने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। साथ ही उन्होंने मैच के बाद भी स्ट्राइक रेट पर होने वाली आलोचनाओं पर करारा तंज कसा है।
Virat Kohli की विराट पारी ने बंद किए आलोचकों के मुंह
बता दें कि विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ ताबडडतोड़ पारी खेलने और दमदार जीत करने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा कि, “मेरे लिए स्ट्राइक रेट को सही बनाए रखना महत्वपूर्ण था (हंसते हुए)। मैं सिर्फ गति को आगे ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। रजत के आउट होने पर एक मुश्किल दौर था और बारिश और ओलावृष्टि के कारण ब्रेक लग गया। हमारी गति थोड़ी रुकी हुई थी। 8-10 गेंदों तक पुनर्निर्माण करना पड़ा। एक बार जब बेस सेट हो गया और कैम (ग्रीन) को कुछ बाउंड्री मिल गईं, तो मैंने सोचा कि मुझे फिर से जाना होगा।”
IPL 2024 के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं विराट
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में भले ही बेंगलुरू का प्रदर्शन उम्मीद के लायक ना रहा हो, लेकिन विराट ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली अपने शतक से महज कुछ दूरी पर चूक गए। हालांकि इस पारी के साथ उन्होंने इस आईपीएल सीजन में अपने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन में खेले गए 12 मैचों में 70.44 की औसत के साथ 634 रन बनाए हैं और फिलहाल इस सीजन के सर्वाधिक रन स्कोरर होने के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया हुआ है। ऐसे में वो लगातार अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को मुंह पर ताला लगा रहे हैं।