PBKS vs RCB: बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को दी करारी मात, 60 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs RCB

Punjab Kings और Royals Challengers Bengaluru के बीच बीती रात गुरुवार यानी 9 अप्रैल को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में IPL 2024 का 58वां मुकाबला खेला गया, जिसमें RCB ने 60 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। हालांकि PBKS का सफर इस हार के साथ ही प्लेऑफ से समाप्त हो गया है।

RCB ने के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान Virat Kohli का रहा, जिन्होंने महज 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं इसके अलावा Rajat Patidar ने महज 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।

इसके अलावा Cameron Green ने भी 27 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Dinesh Karthik ने भी अंत में सिर्फ 7 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। सभी के इस महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत RCB ने 20 ओवर में PBKS को 242 रनों का लक्ष्य दिया।

60 रनों से हारी PBKS

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत ही खराब रही। पहले प्रभसिमरन अपना विकेट गंवा बैठे और उनके पीछे Jonny Bairstow भी सिर्फ 27 रन बनाकर चलते बने। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन Rilee Rossouw ने बनाए। उन्होंने महज 27 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं उनके अलावा Shashank Singh ने भी महज 19 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।

अंत में PBKS के मौजूदा कप्तान Sam Curran ने 22 रनों की पारी के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद पंजाब किंग्स अपने विकेट गंवाती रही। नतीजा ये रहा कि पूरी टीम महज 17 ओवर में 181 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इस मैच में पंजाब को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही अब पंजाब किग्स इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On