IPL 2024 के 58वें मुकाबले में आज गुरूवार यानी 9 अप्रैल को Punjab Kings और Royals Challengers Bengaluru के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए आज का ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है, क्योंकि आज हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
अबतक इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीत और 7 हार दोनों ही टीमों को मिली है। ऐसे में जहां RCB फिलहाल प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है, तो वहीं PBKS 8वें स्थान पर। ऐसे में आज का ये मुकाबला जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि आखिर आमने-सामने की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी रहता है –
PBKS vs RCB Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अबतक पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कुल 32 बार हुआ है, जिसमें से जहां RCB ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं PBKS को 17 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार आज के इस मुकाबले में बेंगलुरू का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत।


















Chahal : चहल-धनश्री विवाद के बीच दिल्ली हाई कोर्ट का एलिमनी पर ऐतिहासिक निर्णय