IPL 2024 का ये सीजन अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए फिलहाल अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में लगी हुई हैं। हालांकि 2 टीमें ऐसी भी है, जिनका सफर इस रेस से समाप्त हो चुका है और वो हैं Mumbai Indians और Punjab Kings।
मुंबई पलटन को प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी ही, लेकिन बीती रात धर्मशाला में RCB ने Punjab Kings को 60 रनों से हराकर उन्हें भी प्लेऑफ की रेस से बाहर फेंक दिया। इस मुकाबले में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने महज 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बदौलत RCB 20 ओवरों में 241 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
वहीं इसके बाद बेंगलुरू के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और Punjab Kings को महज 17 ओवरों में 181 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। गौरतलब है कि इस मैच में विराट की पारी बेंगलुरू की जीत के लिए सबसे अहम रही। ऐसे में इस मुकाबले के बाद विराट के साथी प्लेयर Cameron Green ने उनकी जमकर तारीफ की है।
विराट का पुराना रुप वापस आ गया है – Cameron Green
दरअसल, इस मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए RCB के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने विराट कोहली की इस तूफानी पारी की सराहना की है। ग्रीन का मानना है कि विराट कोहली का पुराना रूप वापिस लौट आया है, जिसे सभी भली भांति जानते हैं।
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रीन ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, ”विपक्षी टीम उन्हें इतने मौके नहीं दे सकती। वह आपको चोट पहुंचाएंगे, खासकर पारी की शुरुआत में – जब वह आक्रामक होने की कोशिश कर रहे हों। कुछ कैच छूटने के बाद, वह ऐसे खेले जैसे उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने विंटेज विराट की तरह खेला जिसे हम सभी जानते हैं।”
प्लेऑफ के लिए RCB की उम्मीदें अभी भी हैं जिंदा
एक समय में लगातार हार पर हार का सामना कर रही RCB के लिए प्लेऑफ से बाहर होने तय हो गया था। हालांकि टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जिसने ये साबित कर दिया है कि आरसीबी ने अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। ऐसे में इसे लेकर ग्रीन का भी कहना है कि अब टीम का पूरा फोकस अगले मैच को जीतने पर है।
ग्रीन ने RCB के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा कि, “हां, मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगले गेम पर नजर डालें। जाहिर तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है और हम तालिका में कहां हैं। और मुझे लगता है कि हम जिस स्थिति में हैं, हमें एक तरह से कोने में धकेल दिया जाता है और हम वास्तव में जो कर सकते हैं वह अगले गेम पर ध्यान केंद्रित करना और हर गेम जीतना है। और यह सब फिलहाल योजना के मुताबिक चल रहा है। हम अगले गेम पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं।”