Punjab Kings और Surisers Hyderabad के बीच आज मंगलवार यानी 9 अप्रैल को चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 23वां मुकाबला खेला जाना है।
दोनों ही टीमें फिलहाल इस टूर्नामेंट में 4-4 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 2 जीत और 2 हार के साथ जहां SRH पांचवें स्थान पर है। तो वहीं दूसरी तरफ भी 2 जीत और 2 हार के साथ पंजाब छठे स्थान पर। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर टॉप 4 की पोजीशन हथियाना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
The #OrangeArmy 🔥 power, now in Mullanpur 💪
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2024
Watch them in action against Punjab Kings, 6:30 PM onwards, with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL #PBKSvSRH pic.twitter.com/Sumt0PEzwd
दोनों टीमों को है रणनीति में बदलाव की जरुरत
पंजाब किंग्स में अपना पिछला मैच मिस कर गए लियाम लिविंगस्टन एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी पर अभी भी पूरी तरह से मुहर नहीं लग पाई है। ट्रैविस हेड इस आईपीएल में पावरप्ले के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने इस अवधि में 210 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं, लेकिन स्पिन के खिलाफ उनकी रन रफ्तार कम हो जाती है। बता दें कि चार मुकाबलों में से हेड दो बार स्पिन के खिलाफ आउट हो चुके हैं और स्ट्राइक-रेट सिर्फ 81.25 है।
जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और अब उनका मुकाबला पैट कमिंस से होगा। पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कमिंस के खिलाफ तीन बार अपना विकेट गंवाया है। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 69 रन निकले हैं। बायें हाथ की स्पिन के खिलाफ भी बेयरस्टो का प्रदर्शन खराब रहा है, उन्होंने आईपीएल में बायें हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के सामने पांच बार अपना विकेट गंवाया है, जिसमें 49% डॉट-बॉल की खपत हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा [इम्पैक्ट: अर्शदीप सिंह]
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडियन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे [इम्पैक्ट: जयदेव उनादकट]