IPL 2024 का 23वां मुकाबला आज मंगलवार यानी 9 अप्रैल को Punjab Kings और Surisers Hyderabad के बीच चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमें फिलहाल इस टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्मे में नजर आ रही हैं।
दोनों ही टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में खेले गए 4 मुकाबलों में से 2-2 जीत हासिल कर रखी है। इस दौरान प्वाइंट टेबल में जहां SRH पांचवें स्थान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ PBKS भी छठे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच की ये लडा़ई काफी महत्वपूर्ण और रोमांचक होने वाली है। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा की आज की इस भिड़ंत का विजेता कौन बनता है?
The #OrangeArmy 🔥 power, now in Mullanpur 💪
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2024
Watch them in action against Punjab Kings, 6:30 PM onwards, with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL #PBKSvSRH pic.twitter.com/Sumt0PEzwd
पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ स्टेडियम की पिच पर अबतक महज 1 ही आईपीएल मुकाबला खेला गया है, जो पंजाब और दिल्ली के बीच हुआ था। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने इस मुकाबले को जीत लिया था। ऐसे मेंं जाहिर तौर पर इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है।
इस ग्राउंड पर अबतक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। हालांकि इस पर खेले गए घरेलु मैचों के आंकड़ें देखे तो इस पिच पर स्पिनर्स और पेसर दोनों को लगभग बराबर ही मदद मिलती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए स्कोर खड़ा करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 21
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 14
पंजाब किंग्स ने जीते – 7
Mullanpur gets ready for Punjab ke 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙨 🆚 Ca𝗣𝗔𝗧ain Cummins' Orange Army ❤🤝🧡
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2024
Watch #PBKSvSRH with #IPLonJioCinema, 6:30 PM onwards 📲#TATAIPL pic.twitter.com/g0Ghkh4X7f
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा [इम्पैक्ट: अर्शदीप सिंह]
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडियन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे [इम्पैक्ट: जयदेव उनादकट]