Pakistan Cricket Board यानी PCB आए दिन अपने फैसलों को लेकर किसी ना किसी नए पचड़े में फंसा ही रहा है। वहीं Pakistan Team में बदलाव का दौर भी समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व कप 2023 के बाद से ही पाक टीम में उथल-पुथल का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अबतक जारी है। पाक टीम को अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है।
खास बात यह है कि इस स्कवॉड में Haris Rauf का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, चयनकर्ता रऊफ को टीम में शामिल करना तो चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस और वर्कलोड का हवाला देते हुए पाक के लिए टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था। हालांकि इस बीच उन्होंने Big Bash League 2023 में खेलने के लिए PCB से NOC की मांग भी की थी, जिसकी मंजूरी उन्हें मिल गई है।
Haris Rauf को मिली Big Bash League में खेलने की मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिल गई है। उनके साथ जमान खान और उसामा मीर को भी मंजूरी दे दी गई है। PCB ने एक नोटिस जारी करते हुए उन्हें इस लीग में खेलने की मंजूरी देने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसके बावजूद वो पूरे सीजन वहां उपस्थित नहीं रहेंगे। दरअसल, BBL की शुरुआत 7 दिसंबर से हो रहा है और ये लीग 24 जनवरी तक खेला जाएगा।
दरअसल, पीसीबी ने हाल ही में सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘रऊफ उनके साथी तेज गेंदबाज जमान खान और लेग स्पिनर उसामा मीर को 28 दिसंबर तक बिग बैश प्रतियोगिता में खेलने की मंजूरी दे दी गई है।’
हालांकि, जब टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर होगा तब यह खिलाड़ी घर लौट आएंगे। दरअसल, पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है। इन तीनों खिलाड़ियों को उस सीरीज के लिए वापस बुलाया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी महज 4-5 मैच के लिए ही बीबीएल का हिस्सा रह पाएंगे।