“लोग मुझे अनलकी क्रिकेटर समझते हैं”, Team India के इस खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द

Ankit Singh
Published On:
Team India

Team India के दमदार खिलाड़ी Sanju Samson का क्रिकेट करियर काफी मुश्किलों से भरा रहा है और अभी भी उनके करियर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले संजू को एशिया कप में मौका नहीं मिला। उसके बाद विश्व कप 2023 से भी उन्हें निराशा का ही सामना करना पड़ा।

वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी संजू का सेलेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में अब लोगों ने उन्हें सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी समझना शुरू कर दिया है, जिसके बाद संजू ने खुद मीडिया के सामने इस मामले पर अपना दर्द बयां किया है।

Sanju Samson पर लगा अनलकी क्रिकेटर होने का टैग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अपना दर्द बयां किया है। इस बातचीत के दौरान संजू ने कहा कि,  ‘लोग मुझे सबसे अनलकी खिलाड़ी समझते हैं, लेकिन मैं जहां तक पहुंचा हूं, यह उससे ज्यादा उपलब्धि है जो मैंने सोचा था।’

सैमसन ने बातचीत के दौरान की हिटमैन की तारीफ

आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान आगे बोलते हुए सैमसन ने भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘रोहित पहले व्यक्ति हैं, जो टीम में मुझसे मिलने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा, संजू क्या हाल चाल है… आपने आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ बहुत छक्के जड़े। आप सच में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On