Team India के दमदार खिलाड़ी Sanju Samson का क्रिकेट करियर काफी मुश्किलों से भरा रहा है और अभी भी उनके करियर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले संजू को एशिया कप में मौका नहीं मिला। उसके बाद विश्व कप 2023 से भी उन्हें निराशा का ही सामना करना पड़ा।
वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी संजू का सेलेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में अब लोगों ने उन्हें सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी समझना शुरू कर दिया है, जिसके बाद संजू ने खुद मीडिया के सामने इस मामले पर अपना दर्द बयां किया है।
Sanju Samson said, "people call me the unlikeliest cricketer, but where I've reached currently, it's much more than what I thought I could". (Dhanya Varma YT). pic.twitter.com/LVsRfzahI7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2023
Sanju Samson पर लगा अनलकी क्रिकेटर होने का टैग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अपना दर्द बयां किया है। इस बातचीत के दौरान संजू ने कहा कि, ‘लोग मुझे सबसे अनलकी खिलाड़ी समझते हैं, लेकिन मैं जहां तक पहुंचा हूं, यह उससे ज्यादा उपलब्धि है जो मैंने सोचा था।’
Sanju Samson said, "Rohit Sharma was the first or second person who came to me and talked. He told me 'hey Sanju, wassup. You performed well in the IPL, but hit too many sixes against Mumbai Indians. You bat really well'. I had great support from him". (Dhanya Varma YT). pic.twitter.com/wDQ5i4pPKs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2023
सैमसन ने बातचीत के दौरान की हिटमैन की तारीफ
आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान आगे बोलते हुए सैमसन ने भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘रोहित पहले व्यक्ति हैं, जो टीम में मुझसे मिलने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा, संजू क्या हाल चाल है… आपने आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ बहुत छक्के जड़े। आप सच में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।’