Pitch Controversy: वानखेड़े पिच विवाद पर शुभमन गिल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, मीडियाकर्मियों की भी छूट गई हंसी

Ankit Singh
Published On:
Pitch Controversy

15 नवंबर बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमेें टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच की शुरूआत से ही वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर कई विवाद शुरू हो गए थे। वहीं मैच समाप्त होने के बाद ये विवाद और भी ज्याादा बढ़ गया और विदेशी मीडिया द्वारा उछाले जाने के बाद हर कोई वानखेड़े की पिच को लेकर सवाल खड़े करने लगा।

पाकिस्तानी मीडिया से लेकर विदेशी मीडिया तक ने वानखेड़े की पिच पर सवाल खड़े करते हुए आईसीसी पर बेईमानी और भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। ऐसे में जब भारतीय टीम के स्टार ओपनर Shubman Gill से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि मीडियाकर्मी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

Shubman Gill ने कही ये बात

आपको बता दें कि IND vs NZ मैच के दौरान ही पिच को लेकर विवाद काफी गरमा गया था। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब शुभमन गिल से एक मीडिया कर्मी ने इसको लेकर सवाल पूछा, तो गिल का जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट गई। दरअसल, पिच विवाद से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर गिल ने कहा कि, ‘मुझे तो अभी पता लगा पिच के ऊपर कोई कंट्रोवर्सी हुई थी। आपने ही बताया अभी मुझे। क्या कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी?’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर विवाद में कहा जा रहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जिस पिच पर होना था, वहां नहीं हो रहा है। इसके साथ ही विदेशी मीडिया ICC पर ये आरोप लगा रही है कि भारत को इस मैदान से फायदा पहुंचाने के लिए दूसरे पिच पर मैच खिलवाया गया था।

हालांकि ICC ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इसके पीछे के सच से पर्दा उठा दिया है और कहा है कि लंबे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा होना एक सामान्य बात है। साथ ही आईसीसी की तरफ से ये भी कहा गया है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On