कौन से नए खिलाड़ियों को सर्द कड़क ठंड में मेहनत के बाद आईपीएल में मौका मिला…

Published On:
Players got chance in IPL after hard work in cold winter

खिलाड़ियों को सर्द कड़क ठंड में मेहनत के बाद आईपीएल में मौका मिला- कड़ाके की ठंड हो गर्मी हो या फिर बारिश, रोजाना मैदान में जाकर कड़ी अभ्यास करता है। इसी कड़े अभ्यास ने आईपीएल में खेलने का मौका दिया।

 पहली बार आईपीएल के किंग्स पंजाब टीम में ऑल राउंडर के रूप में जगह मिली। एक ऐसे खिलाड़ी जिनका लक्ष्य था भारतीय टीम में जगह बनाना।

 यह सब कहना है एक उभरते हुए खिलाड़ी और आईपीएस में पहली बार 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदे गए गद्दी खेड़ी निवासी  मोहित राठी का।

 एक रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने अपना सपना साझा किया। मोहित राठी का कहना है कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद था।

 युजवेंद्र चहल उनके आदर्श थे और उन्हीं को देखते हुए आईपीएल तक पहुंचा हूं। पिछले 12 साल की यात्रा में काफी ज्यादा संघर्ष किया है।

यह भी पढ़े- करोड़ों में बिकने वाले कौन से खिलाड़ी ने कहा की युवराज सिंह को मैं अपना आदर्श मानता हूँ…

 उनका कहना है कि मेरे परिवार ने भी काफी ज्यादा संघर्ष किया है और हर तरीके से मेरी मदद की है। उनका कहना है कि आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के बीच में काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है।

 बताना चाहते हैं कि इनका छोटा भाई रोहित राठी भी क्रिकेट में काफी ज्यादा इंटरेस्ट रखता है। दोनों भाइयों का यही लक्ष्य है कि देश के लिए खेलना है और घर परिवार का नाम रोशन करना है। शहर के एक और उभरते हुए खिलाड़ी निशांत सिंधू का भी ऑल राउंडर के रूप में आईपीएल में चयन हुआ।

यह भी पढ़े- Indian Team: ये 3 चुनौतियां नए साल में टीम इंडिया के सामने सिर उठाए खड़ी हैं, रोहित-द्रविड़ को करना होगा दूर

 इन्होंने बताया कि पहली बार परिवार के किसी सदस्य का चयन आईपीएल में हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स में निशांत को जगह मिली है।  इसके अलावा पानीपत के राघव गोयल का भी आईपीएल में चयन हुआ है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment