IPL 2023 का सीजन अबतक अपने आप में ही काफी रोमांचक रहा है। इस सीजन में कई टीमों और कई प्लेयर्स ने पिछले कई रिकॉर्ड को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ध्वस्त किया है। अबतक इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जा चुके हैं और अभी भी प्लेऑफ की जंग जारी है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि IPL 2023 Playoffs की रेस में क्वलिफाई ना कर पाने के बावजूद भी PBKS ने इस सीजन में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।
Punjab Kings ने इस सीजन बनाया ये खास रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस सीजन में शुरूआत से ही पंजाब की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश किया था, लेकिन इसके बावजूद भी अंत में उन्हें प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल पाया। हालांकि इस सीजन से बाहर होने के बावजूद भी पंजाब की टीम ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जो आजतक के इतिहास में किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया था।
PBKS ने लगातार 4 मैचों में स्कोर किए 200 से ज्यादा रन
दरअसल, Punjab Kings ने इस सीजन के लगातार 4 मैचों में 200 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा करके इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस सीजन में पंजाब ने सबसे पहले 22 अप्रैल को Mumbai Indians के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अगले ही मैच में 28 अप्रैल को Lucknow Super Giants के खिलाफ 201 रन, 30 अप्रैल को Chennai Super Kings के खिलाफ 201 रन और आखिर में एक बार फिर मुंबई के खिलाफ 214 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में पंजाब IPL History में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।