WI vs IND: अनिल कुंबले को पछाड़ आगे निकले R Ashwin, बनें ये खास कारनामा करने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

Ankit Singh
Updated On:
R Ashwin

बीते दिन यानी 12 जुलाई से भारतीय टीम कैरैबियाई जमीन पर वेस्टइंडीज संग पहला मुकाबला खेल रही है, जिसमें पहले ही दिन R Ashwin ने गेंद से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दरअसल, इससे पहले World Test Championship Final 2023 जैसे अहम मुकाबले में आर आश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसे लेकर वो काफी नाराज चल रहे थे।

F02SzTqaYAEo2yt

ये भी पढ़े: कैरेबियाई जमीन पर Virat Kohli हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि, बन सकते हैं सचिन तेंदुलकर के बाद ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

हालांकि अब मौका मिलते ही उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी शानदार स्पिन से पानी पिला दिया। दरअसल, इस मैच की शुरुआत में ही अश्विन ने वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। वहीं इसी के साथ अश्विन ने Anil Kumble को पछाड़ते हुए उनका एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।   

ये भी पढ़े: WI vs IND: कैरेबियाई दौरे पर R Ashwin तोड़ सकते हैं Dale Steyn का रिकॉर्ड, महज 3 विकेट की है जरूरत

R Ashwin ने तोड़ा Anil Kumble का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस मैच में आर अश्विन ने 5 विकेट लेते हुए टीम को तो सफलता दिलाई ही और इसी के साथ मैच के 13वें ओवर में ही अश्विन ने Tagenarine Chanderpaul को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऐसे में आर अश्विन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं इस दौरान अश्विन ने दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और वो सबसे ज्यादा बोल्ड करके विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

R Ashwin 2

Ashwin बने सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने वाले गेंदबाज

दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड करते ही अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के पास था, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान बोल्ड करके कुल 94 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन अब अश्विन के टेस्ट मैचों में बोल्ड करके 95 विकेट पूरे हो गए हैं, जिसके बाद वो बोल्ड करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On