IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब लोगों की नजर TNPL पर टिकी हुई है। आईपीएल 2023 में शामिल होने वाले कई युवा बल्लेबाज अब इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में इस मैच के लिए भी लोगों में रोमांच बढ़ा हुआ है। आईपीएल से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों में एक नाम Ravichandran Ashwin का भी है, जो इस टूर्नामेंट में Dindigul Dragons के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं।
मैदान पर एग्रेसिव हो जाते हैं R Ashwin
आर अश्विन मैदान पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा उग्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं और इस टूर्नामेंट के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब उनकी टीम Dindigul Dragons ने 14 जून को Ba11sy Trichy के खिलाफ एक मैच खेला।
Uno Reverse card in real life! Ashwin reviews a review 🤐
— FanCode (@FanCode) June 14, 2023
.
.#TNPLonFanCode pic.twitter.com/CkC8FOxKd9
ये भी पढ़े: Ben Stokes हैं इस स्पोर्ट्स शूज ब्रांड के दीवाने, Hitman को भी पसंद हैं सेम ब्रांड के जूते
मैच के दौरान अश्विन ने 1 गेंद पर लिया 2 रिव्यू
आपको बता दें कि हाल ही में खेले गए इस मैच के दौरान R Ashwin ने 1 ही गेंद पर 2 रिव्यू लेकर सभी को हैरान कर दिया। इस मैच के दौरान जब आर अश्विन ने Ba11sy Trichy के बल्लेबाज Rajkumar को गेंद डाला, तो शॉट उठाकर खेलने के चक्कर में वो बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर के ग्लव्स में पहुंच गई। इस दौरान विकेटकीपर और अश्विन सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी जोरदार अपील किया, जिसके बाद अंपायर ने राजकुमार को आउट दे दिया।
हालांकि बल्लेबाज ने रिव्यू ले लिया और गेंद का रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया। इसके बाद इस फैसले के आते ही अश्विन ने इस फैसले के ऊपर दोबारा रिव्यू ले लिया। हालांकि दूसरी बार भी थर्ड अंपायर का फैसला वहीं रहा और उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। वहीं इस फैसले के बाद अश्विन काफी नाराज दिखाई दिए।