IND vs AUS मैच में भी बारिश बनी मुसीबत, रोमांचक मैच पर लगा ब्रेक

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AUS

शुक्रवार यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली Team India ने शानदार शुरुआत की है और ऑस्ट्रेलिया ने एक शानदार शुरुआत के बावजूद अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि एक बार फिर Asia Cup 2023 की तरह ही इस मैच में भी बारिश काल बनकर पहुंच गई है, जिसके कारण इस रोमांचक मैच पर ब्रेक लगाना पड़ा है।

ये भी पढ़े: Viral Video: एक विकेट ऐसा भी! बल्ले से टकराकर विकेटकीपर के हेलमट में फंस गई बॉल, अंपायर का फैसला आउट, Watch Video!

मोहाली में बारिश के कारण रुका IND vs AUS मैच

आपको बता दें कि पहले ही ओवर में एक झटका लगने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार ओपनिंग का नमूना पेश किया। हालांकि 35.4 ओवर का खेल होने पर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा है। इस दौरान बारिश होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का है।

मौजूदा मिली रिपोर्ट के अनुसार बारिश उतनी भी तेज नहीं हो रही है, लेकिन घने बादल देखते हुए अंपायर्स ने मैदान को कवर करने का फैसला लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये बादल छट जाएंगे और मैच एक बार फिर से शुरू होगा।

ये भी पढ़े: IND vs AUS पहले वनडे में Shubman Gill-Ishan Kishan करेंगे ओपनिंग, 6 साल बाद एक बार फिर कमाल दिखाएगी ये जोड़ी

मैच का हाल

आपको बता दें कि 166 रनों के स्कोर तक पहुंचते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि इस दौरान David Warner ने वनडे करियर की 29वीं हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। वॉर्नर ने इस मैच में 53 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद Ravindra Jadeja ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया।

वहीं उनके अलावा Steve Smith ने 41(60) जबकि Marnus Labuschagne ने 39(49) रनों की पारी खेली। वहीं अभी Cameron Green 21*(41) और Josh Inglis 3*(8) रनों के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं इस दौरान जहां Mohammed Shami ने 2 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं Ravindra Jadeja और Ravichandran Ashwin को 1-1 सफलता हाथ लगी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On