World Cup 2023 से पहले Team India अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला आज शनिवार यानी 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच वैसे तो 2:00 बजे से शुरू होना था, लेकिन अबतक ये मुकाबला शुुरू नहीं हो पाया है। दरअसल, गुवाहाटी में मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है और इस वजह से मैच रोकना पड़ा है।
From Guwahati 🚨
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) September 30, 2023
Heavy raining and ⚡️ Outside the ACA Stadium 🏟️ , Guwahati #sportspavilionlk #INDvsENG #CWC23 #INDvENG pic.twitter.com/KvAxjBABxB
IND vs ENG मुकाबले में बारिश बनी आफत
आपको बता दें कि दोपहर 2 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शुरू होने वाला मैच बारिश के कारण देरी से शुरू होगा। गुवाहाटी में टॉस होने तक तो मौसम ठीक ही लग रहा था, लेकिन उसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी और अबतक मैदान में तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण मैच थोड़ी देरी से शुरू होने की घोषणा की गई है।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड
जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स