इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन फॉलोअर्स होने के मौके पर रैना ने शेयर किया खास पोस्ट

Kiran Yadav
Published On:
Raina shared a special post on the occasion of having 22 million followers on Instagram.

इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन फॉलोअर्स होने के मौके पर रैना ने शेयर किया खास पोस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रैना अपनी हर एक्टिविटी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को शेयर करते हैं। पूर्व बल्लेबाज के इंस्टाग्राम पर 2.2 करोड़ यानि 22 मिलियन फॉलोअर्स पुरे किये हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए अपने सभी फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैन्स के लिए खास मैसेज भी लिखा है.

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए रैना ने लिखा,

“मेरे परिवार और शुभचिंतकों के लिए, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने इसे 22 मिलियन कर दिया है। निरंतर प्यार और समर्थन के लिए हमेशा आभारी, आपका प्रोत्साहन मुझे हर दिन बढ़ने में मदद करता है।”

ये भी पढ़े : सहवाग के बेटे की हुई क्रिकेट में एंट्री ,अपने पापा की तरह लगते हैं शॉट

बता दें कि रैना भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आज रैना के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए।

इस खास मौके पर रैना ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. तस्वीर में रैना सैक्सोफोन बजाते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने करीब दो साल पहले धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसी साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से भी संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। बावजूद इसके उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment