IPL 2023: Rajasthan Royals ने रोमांचक मुकाबले में दी Punjab Kings को मात, पंजाब हुई लीग से बाहर

IPL 2023 में बीते दिन यानी 19 मार्च को धर्मशाला में RR VS PBKS के बीच करो या मरो मुकाबला खेला गया, जिसमेें राजस्थान की टीम ने जीत हासिल कर IPL 2023 Playoffs में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस मैच में हार के बाद पंजाब की टीम अब इस लीग से बाहर हो चुकी है।

image 94

PBKS की ओपनिंग ने किया निराश

आपको बता दें कि इस रोमांचक मैच की शुरुआत काफी खराब रही और पंजाब टीम के ओपनर्स सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। राजस्थान के गेंदबाजों के सामने ना तो कप्तान Shikhar Dhawan का बल्ला चला और ना ही पिछले मैच के हीरो Liam Livingstone का, लिहाजा रिजल्ट ये रहा कि महज 50 रन पहुंचते-पहुंचते पंजाब की टीम ने अपने 4 विकेट गवा दिए।

image 95

पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने संभाला जिम्मा

ओपनर्स की नाकामयाबी के बाद पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसमें पंजाब की तरफ से Sam Curran 49(31), Jitesh Sharma 44(28), और Shahrukh Khan 41(23) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए Navdeep Saini ने 3 विकेट झटके। वहीं Trent Boult और Adam Zampa को 1-1 सफलता मिली।

image 97

धर्मशाला में एक बार फिर हुई Jaiswal की जय-जय

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से Jos Buttler तो Zero रन पर ही पवेलियन लौट गए, लेकिन Yashasvi Jaiswal ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 50 रन जोड़े। वहीं इसके अलावा Devdutt Padikkal 51(30), Shimron Hetmyer 46(28), और Riyan Parag 20(12) ने भी राजस्थान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके बदौलत RR ने PBKS के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और Playoffs की रेस में अपना स्थान बनाए रखा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.