Pakistan Team – Super 4 मैच के बाद पाकिस्तान टीम की हालत और खराब हो गई है। सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार मिली और भारत ने उन्हें 6 विकेट से मात दी।
यही नहीं, पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ पिछले 7 मैच लगातार हार चुका है। इस शर्मनाक प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भड़क उठे और टीम को जमकर लताड़ लगाई।
राशिद लतीफ की कड़ी आलोचना
राशिद लतीफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,
“ये मैच इंजॉय करने लायक नहीं था। पाकिस्तान इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन अचानक से स्थिति खराब हो गई। खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में आक्रामकता क्यों नहीं दिखाई, मुझे समझ नहीं आता। उन्होंने मानो हार मान ली।”
बीच के ओवरों में ढह गई पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी
मैच में पाकिस्तान ने 37 गेंदों तक एक भी चौका नहीं लगाया। लतीफ ने खासतौर पर साहिबजादा फरहान और हुसैन तलत की धीमी बल्लेबाज़ी पर निशाना साधा।
- 17 गेंदों में दोनों ने सिर्फ 17 रन की साझेदारी की।
- फरहान – 6 गेंदों पर 5 रन
- तलत – 11 गेंदों पर 10 रन
लतीफ बोले, “उस वक्त पाकिस्तान कंट्रोल में था। आपको शॉट खेलने चाहिए थे, भले आउट हो जाते। लेकिन रन रोककर समय बर्बाद करना और फिर आउट हो जाना—इसका कोई मतलब नहीं।”
मोहम्मद नवाज पर भी सवाल
राशिद लतीफ ने मोहम्मद नवाज की बल्लेबाज़ी को भी बेकार बताया। उन्होंने कहा कि नवाज भी धीमी बल्लेबाज़ी करते रहे और रन रेट बढ़ाने की कोशिश तक नहीं की।
गेंदबाज़ी पर भी सवाल
पाकिस्तान का पहला विकेट 100 से ज्यादा रन बनने के बाद गिरा। तब तक भारत मैच पर पूरी तरह पकड़ बना चुका था। लतीफ ने कहा कि गेंदबाज़ी पर भी भरोसा करना मुश्किल है, क्योंकि शुरुआत से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में वे नाकाम रहे।
पाकिस्तान की लगातार नाकामियों ने उनके पूर्व खिलाड़ियों को भी निराश कर दिया है। IND vs PAK Asia Cup 2025 सुपर-4 मुकाबले में राशिद लतीफ की तीखी प्रतिक्रिया दिखाती है कि टीम में मानसिक मजबूती और रणनीति दोनों की भारी कमी है।