बीती रात Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला गया, जिसमें RCB ने CSK के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले में RCB की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे। जहां विराट कोहली ने शानदार 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की धुआंधार पारी खेली।
तो वहीं कप्तान डू प्लेसिस ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी। इसके अलावा Rajat Patidar 41(23) और Cameron Green 37(17) ने भी शानदार पारियों के साथ योगदान दिया। ऐसे में इस मुकाबले में जीत के बाद कप्तान डू प्लेसिस ने भी टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। हालांकि इस दौरान उन्होंने RCB की जीत का श्रेय किसी और खिलाड़ी को दिया।
डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को दिया RCB की जीत का श्रेय
दरअसल, RCB vs CSK मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद डू प्लेसिस ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, “क्या रात थी। अविश्वसनीय और इतना बढ़िया माहौल, सीजन को जीत के साथ ख़त्म करने की ख़ुशी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कठिन पिच थी, जिस पर मैंने खेला है। बारिश के ब्रेक से वापस आने के बाद मैं और विराट 140-150 के बारे में बात कर रहे थे। अंपायरों का कहना था कि पिच पर बहुत बारिश हो रही थी, वे खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे और जब हम वापस आए तो हे भगवान।”
वहीं इसके आगे अपनी बात जारी करते हुए कप्तान ने टीम की इस जीत का श्रेय RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल को दिया। उन्होंने कहा कि, “मैं मिचेल सेंटनर से कह रहा था कि यह रांची में टेस्ट मैच की दिन की पांचवे पिच जैसा था और उस पर 200 का स्कोर बनाना अविश्वसनीय था। मैं मैन ऑफ द मैच यश दयाल को देना चाहता था उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नया है, वह इसका हकदार है। लगातार 6 शानदार खेल और पहला लक्ष्य नॉकआउट में जाना है।”