आज शनिवार यानी 18 अप्रैल को Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो वहीं CSK भी इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में इस भिड़ंत पहले RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने MS Dhoni की जमकर तारीफ की है। उन्होंने माही के बारे में बात करते हुए कहा है कि माही भाई को खेलते हुए देखना फैंस के लिए काफी बड़ी बात है।
Virat Kohli ने MS Dhoni की तारीफों के बांधे पुल
दरअसल, RCB vs CSK मैच से पहले Virat Kohli ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान MS Dhoni और उनके प्रशंसकों के बारे में बात करते हुए कहा- “प्रशंसकों के लिए माही भाई को भारत के किसी भी स्टेडियम में खेलते हुए देखना बड़ी बात है। मैं और वह दोबारा या शायद आखिरी बार खेल रहे हैं, आप कभी नहीं जानते। हमने भारत के लिए शानदार साझेदारी की, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे, यह एक महान अवसर है। प्रशंसकों के लिए हमें एक साथ देखने के लिए।”
RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल CSK ने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत और 6 हार के साथ उनके पास +0.528 के नेट रन रेट के साथ 14 प्वाइंट हैं और फिलहाल वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं। वहीं दूसरी तरफ RCB ने भी इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 7 हार के साथ उनके पास +0.387 की नेट रन रेट के साथ 12 प्वाइंट हैं औऱ वो प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर हैं।
ऐसे में RCB को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है, तो उन्हें CSK को 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर के हराना होगा। वहीं अगर वो चेस करते हैं, तो उन्हें इस मुकाबले को 18.1 ओवर में समाप्त करना होगा। वहीं दूसरी तरफ CSK इस मुकाबले को जीतते ही आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।