Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच आज शनिवार यानी 18 अप्रैल को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 68वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला नॉकआउट मैच होगा, जिसमें जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम इस सीजन से बाहर हो जाएगी।
इस सीजन में अबतक CSK और RCB दोनों ने कुल 13-13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत और 6 हार के बाद CSK के 14 प्वाइंट हैं और फिलहाल चौथे पोजीशन पर है। तो वहीं 6 जीत और 7 हार के बाद RCB के 12 अंक हैं और वो फिलहाल प्वाइंट टेबल में सांतवें नंबर पर हैं।
इस बीच बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखने दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में शामिल होती है और किस टीम का पत्ता इस सीजन से कटता है।
पिच रिपोर्ट
बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को ही काफी फायदा मिलता है, क्योंकि ये पिच कुल मिलाकर तीन परतों से बनी हुई है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वहीं इस पिच पर काफी गति और उछाल मिलती है, जिसके कारण तेज गेंदबाज सफलता लेने में कामयाब रहते हैं, तो वहीं बल्लेबाज भी तेज गति से रन बना पाते हैं बता दें कि इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते – 10
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 21
बेनतीजा – 1
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरू में 18 मई को 72 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। आज सुबह से ही बेंगलुरू के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। दरअसल, बेंगलुरू में शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक बारिश के 40 से 60 प्रतिशत तक आसार बने हुए हैं। जबकि, शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेेंजर्स बेंगलुरू – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य/यश दयाल]
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना [इम्सपैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी]