RCB vs KKR मुकाबले से पहले कोहली से मिले Shane Watson, स्टार क्रिकेटर को दिया खास तोहफा

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs KKR

IPL 2024 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं। आज KKR VS RCB का 10वां मुकाबला चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली से शानदार बल्लेबाजी देखने की उम्मीद है। ऐसे में इस मैच का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने विराट कोहली से मुलाकात की है और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया है।

image 67 416x227 1

शेन वॉटसन ने Virat Kohli को दिया खास तोहफा

आपको बता दें कि शेन वॉटसन शुक्रवार के दिन एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे, जहां RCB और KKR की टीमें प्रैक्टिस कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने मैच से पहले विराट कोहली से मुलाकात की। इस दौरान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वॉटसन विराट कोहली को कोई तोहफा देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिग्गज क्रिकेटर ने विराट को गिफ्ट में एक किताब दी है, जिसका नाम ‘द विनर्स माइंडसेट’ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉटसन ने ये किताब खुद लिखी है।

RCB और KKR का IPL 2024 में अबतक का सफर

दोनों टीमों के आंकडो़ं की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में अबतक RCB ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत और 1 हार के साथ प्वाइंट टेबल में छठे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ KKR ने अबतक इस सीजन में महज 1 ही मुकाबला खेला है, जिसमें जीत के साथ चौथे नंबर पर है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On