RCB vs KKR Head To Head: बेंगलुरू या कोलकाता! आंकड़ों से जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है बेहतर?

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs KKR Head To Head

IPL 2024 का 10वां मुकाबला आज शुक्रवार यानी 29 मार्च को Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच खेल जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी।

बता दें कि इस सीजन में जहां RCB की कप्तानी Faf Du Plesis कर रहे हैं, तो वहीं KKR की बागडोर Shreyas Iyer के हाथों में है। ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों कप्तानों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।

आमने-सामने की लड़ाई में कौन सी टीम है बेहतर?

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अबतक 32 बार हुआ है, जिसमें से कोलकाता ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरू को महज 14 मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। ऐसे में आंकड़ों से साफ लगता है कि इस लड़ाई में KKR का पलड़ा भारी लग रहा है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On