आज 29 मार्च यानी शुक्रवार को बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में IPL 2024 का 10वां मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली हैं। आंकडो़ं की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में अबतक RCB ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत और 1 हार के साथ प्वाइंट टेबल में छठे पायदान पर है।
वहीं दूसरी तरफ KKR ने अबतक इस सीजन में महज 1 ही मुकाबला खेला है, जिसमें जीत के साथ चौथे नंबर पर है। साथ ही दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले में जीतकर दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
A 𝙏𝙖𝙡𝙞𝙨𝙢𝙖𝙣 in red & a 𝙇𝙚𝙖𝙙𝙚𝙧 in purple 😎
— JioCinema (@JioCinema) March 29, 2024
Follow 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 & 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 during #RCBvKKR on 𝐇𝐞𝐫𝐨𝐂𝐚𝐦 📸, exclusively with #IPLonJioCinema 📲#JioCinema #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/2r0rTl1MVL
KKR पर मंडराएगा किंग कोहली का खतरा
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में RCB की तरफ से Virat Kohli ने ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी खेली थी और ये साबित कर दिया था कि वो फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। ऐसे में केकेआर को इस मुकाबले में किंग कोहली से सावधान रहना होगा।
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो केकेआर के स्टार ऑलराउंडर Andre Russell अपने विस्फोटक फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। ऐसे में आरसीबी के सामने उनके तूफान को रोकने की भी एक बड़ी चुनौती होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट – महिपाल लोमरोर।
Kolkata Knight Riders: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/चेतन सकारिया।
इम्पैक्ट – रमनदीप सिंह।