Royal Challenger Bangaluru और Lucknow Super Giants के बीच आज 2 अप्रैल यानी सोमवार को IPL 2024 का 15वां मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबले जीते हैं।
हालांकि जहां लखनऊ ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत और 1 हार के साथ 6ठें पोजीशन पर है, तो वहीं बेंगलुरू की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 हार और महज 1 जीत के साथ 9वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल में ऊपर बढ़ने का प्रयास करेंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसका राज होगा –
#RoyalChallengersBengaluru look to bounce back with a big win at 🏡 Tonight!
— JioCinema (@JioCinema) April 2, 2024
Watch them take on the #LucknowSuperGiants tonight with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards#TATAIPL #RCBvLSG pic.twitter.com/3swB14IQ8K
कैसी है M. Chinnaswamy Stadium की पिच रिपोर्ट?
आपको बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को ही काफी फायदा मिलता है, क्योंकि ये पिच कुल मिलाकर तीन परतों से बनी हुई है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वहीं इस पिच पर काफी गति और उछाल मिलती है, जिसके कारण तेज गेंदबाज सफलता लेने में कामयाब रहते हैं, तो वहीं बल्लेबाज भी तेज गति से रन बना पाते हैं बता दें कि इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), मोहसिन खान, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, अरशद खान।