RCB vs LSG Playing 11: लखनऊ के सामने आज होम ग्राउंड में उतरेगी बेंगलुरू, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs LSG Playing 11

IPL 2024 में आज मंगलवार यानी 2 अप्रैल को 15वां मुकाबला Royal Challengers Bengaluru और Lucknow Super Giants के बीच शाम साढ़े 7 बजे से बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में खेला जाएगा। 

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में फिलहाल कुछ खास ठीक पोजीशन पर नहीं है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। बता दें कि इस मुकाबले में जहां RCB के कप्तान Faf Du Plesis हैं, तो वहीं दूसरी तरफ LSG की कप्तानी एक बार फिर KL Rahul के हाथों मेंं होगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –

विराट या राहुल! किसका बल्ला बोलेगा

आज का ये मुकबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ विराट कोहली होंगे, जो IPL 2024 में विराट कोहली बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैैं। उन्होंने अबतक इस सीजन में 141.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और महज 3 मैचों में 181 रनों के साथ वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल हैं, जो RCB के खिलाफ बड़ी पारियां खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ अबतक 144.03 की स्ट्राइक रेट से 628 रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ/रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विशाक विजयकुमार, महिपाल लोमरोर/यश दयाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On