RCB vs SRH: हैदराबाद ने एक ही सीजन में दूसरी बार रचा इतिहास, अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर बना डाला आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs SRH

बीती रात यानी सोमवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bengaluru और Sunrisers Hyderabad के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें हैदराबाद ना सिर्फ 25 रनों से जीत दर्ज की, बल्कि एक बार फिर इतिहास रच डाला। दरअसल, इसी सीजन में SRH ने MI के खिलाफ आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक रनों के स्कोर का रिकॉर्ड (263) तोड़ते हुए 277 रन बनाया था।

वहीं SRH ने अब RCB के खिलाफ एक बार फिर इतिहास रच दिया है और अपना ही रिकॉर्ड (277 रन) तोड़ते हुए 287 रन बना दिए, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

SRH के बल्लेबाजों ने फिर मचाया भूचाल

जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनपर ही भारी पड़ा गया। SRH की तरफ से Travis Head और Abhishek Sharma की जोड़ी ने पहले ओवर से ही छक्के-चौकों की बारिश कर दी। इस दौरान अभिषेक भले ही 34 रनों पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी तरफ से हेड का तूफान जारी रहा और उन्होंने महज 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेल दी।

इसके अलावा Heinrich Klassen ने भी अपना तूफान जारी रखा और उन्होंने भी महज 31 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रन बना दिए। इसके साथ Aiden Markram ने 17 गेंदों पर 32 और Abdul Samad ने महज 10 गेंदों पर 35 रन बनाए। ऐसे में SRH ने निर्धारित 20 ओवर में महज 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On