IPL 2024 के 30वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 15 अप्रैल को Royal Challengers Bengaluru और Sunrisers Hyderabad के बीच बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली हैं। हालांकि RCB के लिए इस मैच में जीतना बेहद जरुरी है।
दरअसल, इस टूर्नामेंट में अबतक RCB को 6 मुकाबलों में से 5 में हार मिल चुकी है और महज 1 में जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ SRH को 5 में से 3 में जीत जबकि 2 में हार मिली है। ऐसे में RCB आज के इस मुकाबले को हर हाल में जीतने का पूरा प्रयास करेगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
RCB vs SRH: दोनों टीमों में नहीं होगा कोई बदलाव!
फिलहाल दनों टीमों में बदलाव के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। RCB के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल को चोट जरुर लगी थी, जिसके बाद वो फील्ड से बाहर चले गए थे। हालांकि अपडेट में दी गई जानकारी में बताया गया कि उनकी चोट बड़ी नहीं है। इसके अलावा RCB की टीम एक बार फिर Virat Kohli से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। वहीं Will Jacks से भी तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ SRH की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल, जो अनफिट चल रहे थे। उन्होंने भी प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दिया है और वह अपने घरेलू मैदान पर प्रभाव विकल्प के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा बेंगलुरू की गेंदबाजी क्रम इस टूर्नामेंट में काफी कमजोर रही है। ऐसे में Travis Head, Abhishek Sharma और Henrich Klassen से तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी और इन तीनों ही बल्लेबाजों पर सबकी नजरें टिकी होंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट: सौरव चौहान]
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन [इम्पैक्ट: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल]