RCB vs SRH: बेंगलुरू के खिलाफ ट्राविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, बन गए IPL के सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs SRH

सोमवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और SRH के बीच खेले गए IPL 2024 के 30वें मुकबाले में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक बार फिर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने एक बार फिर 287 रनों के साथ आईपीएल में सर्वाधिक रन स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं इसके साथ ही इस मुकाबले को भी 25 रनों से अपने नाम किया।

वैसे तो इस मुकाबले में Sunrisers Hyderabad की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे, लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलिया तूफानी बल्लेबाज Travis Head का रहा, जिन्होंने हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ ही ट्राविस हेड आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL के सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने Travis Head

दरअसल, इस मुकाबले में Travis Head ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने 39 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। वहीं उन्होंने इस मैच में सिर्फ 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के साथ ही Travis Head आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

PlayerBallsvs StadiumDate
क्रिस गेल30RCB vs PWIबेंगलुरू23 April 2013
युसूफ पठान37RR vs MIमुंबई13 March 2010
डेविड मिलर38KXIP vs RCBमोहाली6 May 2013
ट्राविस हेड39RCB vs SRHबेंगलुरू15 April 2024
एडम गिलक्रिस्ट42DC vs MIमुंबई27 April 2008
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On