इन दिनों फैंस के दिलों दिमाग पर World Cup 2023 का क्रेज चढ़ा हुआ है। हालांकि इस दौरान भी फैंस IPL का जिक्र करना नहीं भूल रहे हैं। आए दिन फैंस IPL Auction या IPL 2024 से जुड़ी हर बात की चर्चा करते रहते हैं। इसी कड़ी में MS Dhoni ने IPL 2024 में खेलने को लेकर अपना पक्ष साफ कर दिया है। माही का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वो IPL 2024 खेलने वाले हैं।
Retired from international cricket, not IPL.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
MS Dhoni is raring to go in IPL 2024.pic.twitter.com/bgcO22RD84
IPL 2024 खेलेंगे MS Dhoni!
आपको बता दें कि हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट से लेकर और भी बहुत सी मजेदार बातें की। वहीं इस दौरान Team India के पूर्व कप्तान ने Chennai Super Kings के साथ बतौर कप्तान एक और सीजन में खेलने को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, इस इवेंट के दौरान जब उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया, तो माही ने साफ-साफ कह दिया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, आईपीएल से नहीं।
इस दौरान माही ने कहा कि उनके घुटने का ऑपरेशन सही तरीके से हो गया है और फिलहाल वो रिकवरी पीरियड में हैं। गौरतलब है कि एमएस धोनी ने IPL 2023 के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी और अब वो बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खुद बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान ये साफ किया है कि वो IPL 2024 में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
IPL Auction की डेट्स और वेन्यू का हुआ खुलासा!
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस साल IPL Auction दुबई में आयोजित की जाएगी। हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि BCCI या किसी भी और जगह से नहीं की गई है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में की जाएगी।
वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नीलामी इस साल 18-19 दिसंबर को लगाई जा सकती है और ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।