IPL 2023: Riley Rossouw की तूफानी पारी ने Delhi Capitals को दिलाई जीत, Liam Livingstone की मेहनत पर भी फिरा पानी

Ankit Singh
Published On:
Riley Rossouw

IPL 2023 के 63 वें मुकाबले में DC और PBKS के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के छक्के छुड़ा दिए और जीत अपने नाम कर ली। दरअसल, Delhi Capitals के सभी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत दिल्ली ने Punjab Kings के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन इसका पीछा करते हुए पंजाब 20 ओवरों में सिर्फ 198 रन ही बना सकी।

20230518 211549

Riley Rossouw ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि वैसे तो दिल्ली की तरफ से ओपनिंग से ही धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला, लेकिन दिल्ली की टीम को इतने रनों तक पहुंचाने का श्रेय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Riley Rossouw तो जाता है, जिन्होंने महज 37 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स पंजाब के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई।

Liam Livingstone नहीं दिला सके पंजाब को जीत

214 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगी, लेकिन इसके बावजूद Liam Livingstone एक छोर से टिके रहे और उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों का सामना करते हुए 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनके जाने के बाद पंजाब की टीम बुरी तरह बिखर गई और 20 ओवर समाप्त होने तक महज 198 रनों तक ही पहुंच पाई।

image 58

PBKS के लिए IPL 2023 Playoffs में पहुंचना हुआ मुश्किल

गौरतलब है कि DC पहले ही IPL 2023 Playoffs की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन पंजाब को मात देने के बाद दिल्ली के दबंगों ने उनके लिए भी प्लेऑफ का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया है। वहीं अभी दिल्ली का एक मुकाबला Chennai Super Kings से भी होना है और मालूम हो कि उस मैच को जीतकर भी दिल्ली को कुछ नहीं मिलने वाला, लेकिन चेन्नई को हराकर वो उनका गणित जरुर बिगाड़ सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On