एक ओवर में सात छक्के जड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास : विजय हजारे ट्रॉफी में आज क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं. दूसरा मैच महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह को निशाने पर लिया और उनके ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े। रितुराज लिस्ट ए क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ऋतुराज ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 220 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके लगाए।
मैच में महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इस गेंदबाज ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ उनकी इस तरह पिटाई करेंगे. शिवा की हर गेंद पर रितुराज ने जोरदार प्रहार किया और गेंदों को बाउंड्री के बाहर मारते रहे.
महाराष्ट्र के कप्तान ने ओवर की पहली चार गेंदों में लगातार छक्के जड़े। इसके बाद पांचवीं गेंद नो बॉल निकली और उस पर भी रितुराज ने छक्का लगाया। अगली दो गेंदों पर भी उन्होंने कोई ढिलाई नहीं बरती और ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर कुल सात छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने कानूनी तौर पर 42 रन बनाए, जबकि गेंदबाज के खाते में 43 रन जोड़े.
ये भी पढ़े : 2023 वर्ल्ड कप में शिखर धवन को जरूर मिलेगा मौका, दिनेश कार्तिक ने दी अपनी प्रतिक्रिया
ऋतुराज गायकवाड़ के दोहरे शतक से महाराष्ट्र ने विशाल स्कोर खड़ा किया
इस मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन कप्तान रितुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के कारण उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. टीम 123 के कुल स्कोर तक पहुंचने के लिए अपने पहले तीन विकेट गंवा चुकी थी लेकिन रितुराज एक छोर से रन बना रहे थे और अंत में उन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा. उनकी इस पारी की मदद से महाराष्ट्र ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 330 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश ने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिये थे.