Rajasthan Royals के स्टार ऑलराउंडर Riyan Parag आईपीएल के बाद से ही लगातार अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में छाए रह रहे हैं। बीते कुछ समय से पराग बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले Asian Games 2023 में उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया, उसके बाद Vijay Hazare Trophy में भी रियान का जलवा देखने को मिला।
वहीं अब इसी कड़ी में Syed Mustaq Ali Trophy में भी उनका जलवा बरकरार है और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट की लगातार 6 पारियों में फीफ्टी लगाकर रियान पराग ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
Riyan Parag becomes the first player in history to score 6 consecutive fifties in T20s. pic.twitter.com/ld79d76CGi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
Riyan Parag ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
आपको बता दें कि सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के 7 मैच की 7 पारियों में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट की लगातार 6 पारियों में अर्धशतक लगाकर टी20 में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि वो टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रियान इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके नाम सात मैचों की सात पारियों में 440 रन दर्ज हो गए हैं। रियान ने इस खास उपलब्धि के साथ ही सभी के सामने साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं।