Rohit Sharma ने शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर लिया पिछले मैच का बदला, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Rohit Sharma

Asia Cup 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन सुपर 4 का मैच खेला गया, जिसमें एक बार फिर बारिश ने दस्तक देकर सारा मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि आज भारत की शुरुआत देखकर ये साफ लग रहा था कि अगर ये मैच पूरा होता तो शायद भारत इस मैच को आसानी से जीत लेती, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने मैच की पहली ही गेंद से पाकिस्तान के होश उड़ा दिए।

ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच के रिजर्व डे के लिए दर्शकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, जानें पूरी डिटेल

Rohit Sharma ने पहली ही गेंद पर लगाया छक्का

आपको बता दें कि इस मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम लय में नजर आ रही थी। मैच की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा और Shubman Gill ओपनिंग करने आए और पिछले मैच की तरह ही पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज Shaheen Afridi पहला ओवर डालने आए, लेकिन भले ही पिछले मैच में शाहीन ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया हो, लेकिन इस मैच में तो हिटमैन ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर शाहीन के होश ही उड़ा दिए।

ये भी पढ़े: Dhanashree नहीं बल्कि ये है Yuzvendra Chahal का पहला प्यार, 6th क्लास में ही हार बैठे थे दिल

Hitman के छक्के से सहम गया पाकिस्तान

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में रोहित शर्मा नाकाम रहे थे, जिसके कारण इस बार तो उन्होंने अपना खाता ही छक्के से खोला। दरअसल, मैच के पहले ओवर की पहली गेंद शाहीन अफरीदी ने रोहित के पैर पर डाली, लेकिन हिटमैन ने शानदार फ्लिक करते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। हिटमैन का ये शानदार और क्लासी छक्का देख भारतीय खेमे में सभी झूम उठे। इसी के साथ पूरा स्टेडियम फैंस की आवाज से गूंज उठा।

भारतीय टीम की शानदार ओपनिंग

बता दें कि इस मैच में सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि शुभमन गिल भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने भी रोहित का भरपूर साथ निभाया। इस तरह दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा का साझेदारी कर दी।

इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने भी 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इस तरह बारिश के कारण मैच रुकने से पहले इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का रहा। वहीं अब ये मैच कल यानी 11 सितंबर को वहीं से शुरू होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On